Weekly Current Affairs Quiz Hindi: 26 दिसम्बर 2022 से 01 जनवरी 2023 तक
Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमे कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइजर ऐप, इंडियन आर्मी 3-D प्रिंटेड हाउस,'राइट टू रिपेयर पोर्टल' G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. जिसमे कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइजर ऐप, इंडियन आर्मी 3-D प्रिंटेड हाउस,'राइट टू रिपेयर पोर्टल' G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.
1. रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) वी के त्रिपाठी
(b) अश्वनी शरण
(c) पंकज सिंह
(d) अनिल कुमार लाहोटी
2. किस स्टार्टअप ने कार्बन फुटप्रिंट सेंसिटाइज करने वाला ऐप लॉन्च किया है?
(a) माईप्लान8
(b) डिजिटल ग्रीन
(c) डिवाइस अर्थ
(d) ज़ुनरूफ़
3. निम्न में से कौन अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए है?
(a) जो रूट
(b) बेन स्ट्रोक
(c) केन विलियम्सन
(d) डेविड वार्नर
4. इंडियन आर्मी ने पहले 3-D प्रिंटेड हाउस का उद्घाटन किस शहर में किया है?
(a) अहमदाबाद
(b) देहरादून
(c) ईटानगर
(d) श्रीनगर
5. इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है?
(a) इसहाक हर्ज़ोग
(b) बेंजामिन नेतन्याहू
(c) आमिर ओहाना
(d) एस्तेर हयात
6. ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को शॉर्टलिस्ट किया गया है?
(a) सूर्यकुमार यादव
(b) हार्दिक पंड्या
(c) अर्शदीप सिंह
(d) ईशान किशन
7. किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है?
(a) रूस
(b) सर्बिया
(c) स्पेन
(d) अर्जेंटीना
8. हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' और NTH मोबाइल ऐप, किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा लांच किया गया है?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) अनुराग ठाकुर
(c) पीयूष गोयल
(d) अश्विनी वैष्णव
9. G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?
(a) बैंगलोर
(b) नई दिल्ली
(c) अहमदाबाद
(d) मुंबई
10. इंडियन आर्मी के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
(b) लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह
(c) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
(d) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह
उत्तर:-
1. (d) अनिल कुमार लाहोटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ के रूप में अनिल कुमार लाहोटी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. मौजूदा रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ वी के त्रिपाठी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे. लाहोटी 1984 के इंजीनियर बैच के भारतीय रेल सेवा के सदस्य हैं. सरकार द्वारा एकीकृत रेलवे सेवा, भारतीय रेल प्रबंधन सेवा (IRMS) को अधिसूचित किए जाने के बाद रेलवे बोर्ड प्रमुख की यह पहली नियुक्ति है.
2. (a) माईप्लान8
स्टार्टअप फर्म 'माईप्लान8' (Myplan8) ने हाल ही में, लोगों को उनके कार्बन फुटप्रिंट के बारे में संवेदनशील (सेंसिटाइज) बनाने और कार्बन इमिशन को कम करने में मदद के लिए एक ऐप लांच किया है. यह ऐप लोगों के प्रतिदिन की एक्टिविटी के कारण उत्पन्न होने वाले कार्बन फुटप्रिंट को ट्रैक करने में मदद करेगा. स्टार्टअप का लक्ष्य Myplan8 में 100 मिलियन लोगों को रजिस्टर करना है. कार्बन फुटप्रिंट" किसी व्यक्ति या आर्गेनाइजेशन द्वारा उत्पादित CO2 उत्सर्जन की कुल मात्रा को संदर्भित करता है.
3. (d) डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है इसके साथ ही वह इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में शतक लागने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी भी बन गए है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए है. साथ ही वह 8,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए है.
4. (a) अहमदाबाद
इंडियन आर्मी नें अहमदाबाद कैंट क्षेत्र में सैनिकों के लिए अपनी पहली 3-D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग (3-D Printed House Dwelling) यूनिट का उद्घाटन किया. इसका निर्माण मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज ने एमआईसीओबी (MiCoB ) प्रा. लिमिटेड के सहयोग से किया है. यह घर ग्रीन जोन मानकों और जोन-3 अर्थक्वेक मानक के आधार पर तैयार किया गया है. इसके निर्माण में नवीनतम 3D रैपिड कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.
5. (b) बेंजामिन नेतन्याहू
बेंजामिन नेतन्याहू को एक बार फिर से इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. कैबिनेट के शपथ लेने से पहले उनकी सरकार ने संभावित 120 संसदीय वोटों में से 63 वोट के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके नए गठबंधन में रिलीजियस ज़ायोनिज्म ओर जेविश पॉवर पार्टी शामिल है जिनके नेता फ़िलिस्तीन का विरोध करते हैं. पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल का प्रधान मंत्री बनने पर बधाई दी है.
6. (a) सूर्यकुमार यादव
ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी नॉमिनेट किया गया है. इनके अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, और इंग्लैंड के सैम कर्रन को भी नामित किया गया है. इसके लिए वोटिंग जनवरी में करायी जाएगी. ICC मेंस इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 में भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नॉमिनेट किया गया है.
7. (b) सर्बिया
सर्बिया के डाक विभाग ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ (AzadiKaAmritMahotsav) के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है. सर्बिया के पहले उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री की उपस्थिति इसे जारी किया गया है. सर्बिया में भारतीय दूतावास ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. सर्बिया दक्षिण पूर्व यूरोप में एक लैंडलॉक देश है जिसकी राजधानी बेलग्रेड है.
8. (c) पीयूष गोयल
खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में 'राइट टू रिपेयर पोर्टल' (right to repair portal ) और NTH मोबाइल ऐप (NTH mobile app) लांच किया है. साथ ही उन्होंने नई दिल्ली में नेशनल कंस्यूमर हेल्पलाइन सेंटर का भी अनावरण किया. इसके लिए उपभोक्ता मामलों के विभाग और IIT-BHU, वाराणसी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर भी किये गए है. साथ ही उपभोक्ता आयोगों का क्षमता निर्माण कार्यक्रम भी शुरू किया गया है.
9. (a) बैंगलोर
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने "G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस" (G20-DIA) लॉन्च किया है. G20-DIA शिखर सम्मेलन का आयोजन बैंगलोर में डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक के दौरान किया जायेगा. इस सम्मेलन में महत्वपूर्ण सेक्टर के शीर्ष नामांकित स्टार्टअप शामिल होंगे. G20 डिजिटल इनोवेशन एलायंस (G20-DIA) का उद्देश्य G20 देशों के साथ साथ गेस्ट राष्ट्रों से नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन आइडियाज, स्टार्टअप्स आइडियाज को लेना और उन्हें सक्षम बनाना है.
10. (a) लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया
लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद वालिया को भारतीय सेना के अगले इंजीनियर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है. वह लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. वालिया भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं. वह सिकंदराबाद में कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट और दिल्ली में राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज में इंस्ट्रक्टर भी थे.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS