साप्ताहिक करेंट अफेयर्स Quiz: 28 फरवरी से 06 मार्च 2022 तक

Mar 6, 2022, 13:47 IST

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs Quiz Hindi 28 February to 06 March 2022
Weekly Current Affairs Quiz Hindi 28 February to 06 March 2022

Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.

1. हाल ही में किस भारतीय बैंक ने प्रतिबंधित रूसी संस्थानो को बैंकिंग माध्यमों के जरिये भुगतान पर रोक लगा दी है?
a. पीएनबी
b. एसबीआई
c. आईसीआईसीआई
d. इनमें से कोई नहीं

2. किस आईआईटी की तरफ से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा को गंगा पुनरोद्धार पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
a. आईआईटी रुड़की
b. आईआईटी दिल्ली
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी खड़गपुर

3. ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब से वीडियो के जरिये देश को कितने करोड़ रूपए की कमाई कराई है?
a. 3800 करोड़ रूपए
b. 5800 करोड़ रूपए
c. 8800 करोड़ रूपए
d. 6800 करोड़ रूपए

4. निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने वाले देश के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं?
a. विराट कोहली
b. दिनेश कार्तिक
c. कुलदीप यादव
d. केएल राहुल

5. किस राज्य सरकार ने 'ऊंट संरक्षण व विकास नीति' लागू करने की घोषणा की है?
a. पंजाब
b. कर्नाटक
c. छत्तीसगढ़ 
d. राजस्थान

6. अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने किस देश पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं?
a. रूस
b. चीन
c. नेपाल
d. जापान

7. भारत और किस देश के बीच 25 फरवरी, 2022 को राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष लोगो का अनावरण किया गया?
a. नेपाल
b. रूस
c. जापान
d. बेल्जियम

8. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के देशव्यापी कार्यान्वयन को मंज़ूरी दी है, जिसमें पाँच वर्ष के लिये कितने करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है?
a. 2,600 करोड़ रुपए
b. 1,600 करोड़ रुपए
c. 3,200 करोड़ रुपए
d. 2,000 करोड़ रुपए

9. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया चेयरपर्सन निम्न में से किसे नियुक्त किया है?
a. माधबी पुरी बुच
b. कोमल अग्रवाल
c. मोनिका सचदेवा
d. जया अग्निहोत्री

10. भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निम्न में से कौन सा पदक जीत लिया है?
a. रजत पदक
b. स्वर्ण पदक
c. कांस्य पदक
d. इनमें से कोई नहीं

11. यूरोपीय संघ (EU) ने हाल ही में किस देश को शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है?
a. पाकिस्तान
b. जापान
c. चीन
d. यूक्रेन

12. मुंबई के नए पुलिस आयुक्त के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल अग्निहोत्री
b. कमल सचदेवा
c. संजय पांडेय
d. मनोज त्रिपाठी

13. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मनरेगा के लिए किस ऐप को लॉन्च किया है?
a. लोकपाल ऐप
b. हिम्मत ऐप
c. पंचायत ऐप
d. विकास ऐप

14. ओडिशा के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a. गिरिधर गमांग
b. हेमानंद बिस्वाल
c. जानकी बल्लभ पटनायक
d. बीजू पटनायक

15. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 12 मई
c. 28 फरवरी
d. 30 जुलाई

उत्तर-

1. b. एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रूस के यूक्रेन में हमले को लेकर पश्चिम देशों द्वारा प्रतिबंधित रूस की संस्थाओं के साथ लेनदेन बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में एसबीआई ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. एसबीआई रूस के मास्को में कमर्शियल इंडो बैंक नाम से संयुक्त उद्यम संचालित करता है. इसमें केनरा बैंक 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अन्य भागीदार है. रूस भारत के बड़े व्यापार साझीदारी में से एक है.

2. a. आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की की तरफ से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा को गंगा पुनरोद्धार पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया. अनुसंधान के लिए प्रति वर्ष दिया जाने वाला यह पुरस्कार गंगा पुनरोद्धार के संबंध में किए गए वैज्ञानिक, सामाजिक, पर्यावरणीय, वैधानिक और आर्थिक प्रकृति के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है. राजीव रंजन मिश्रा आईआईटी कानपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में सफल होने के साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच से हैं.

3. d. 6800 करोड़ रूपए
ऑक्सफोर्ड इकनॉमिक्स की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि यूट्यूब क्रिएटर्स (यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाले) ने वीडियो बना-बनाकर 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 6,800 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. खास बात है कि यूट्यूबर्स ने 6,83,900 फुल टाइम नौकरियों के बराबर भी जीडीपी को मजबूत किया है. 92 प्रतिशत छोटे एवं मध्यम उद्यमियों का कहना है कि यूट्यूब की सहायता से उन्हें दुनियाभर में नए लोगों तक पहुंचने में मदद मिली है.

4. a. विराट कोहली
विराट कोहली 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन गए है. विराट से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सहवाग सहित 11 भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके हैं. हालांकि सबसे ज्यादा 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड केवल सचिन तेंदुलकर के ही नाम है. वहीं 164 टेस्ट खेलने वाले राहुल द्रविड़ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. 

5. d. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने 'ऊंट संरक्षण व विकास नीति' लागू करने की घोषणा की है. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जबकि राजस्थान ही नहीं बल्कि समूचे देश में ऊंटों की संख्या लगातार कम हो रही है और नागालैंड, मेघालय जैसे राज्यों में आधिकारिक रूप से अब एक भी ऊंट नहीं बचा है. ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है और थार रेगिस्तान वाले राजस्थान को ऊंट का घर भी कहा जाता है.

6. a. रूस
अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने रूस पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के कुछ बैंकों को स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया गया है. रूस के सेंट्रल बैंक को भी स्विफ्ट सिस्टम से बाहर किया गया है. उसकी 63,000 करोड़ डॉलर की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है. ईयू आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन के अनुसार प्रतिबंधों से रूसी बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेन-देन नहीं कर पाएंगे, जिससे उसके आयात-निर्यात पर असर पड़ेगा.

7. d. बेल्जियम
भारत और बेल्जियम के बीच 25 फरवरी, 2022 को राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष लोगो का अनावरण किया गया. इस लोगो में एक मोर है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. बेल्जियम भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध स्थापित करने वाले पहले यूरोपीय देशों में से एक था. इस लोगो को भारत में बेल्जियम के राजदूत फ्रेंकोइस डेल्हे और संदीप चक्रवर्ती द्वारा जारी किया गया था.

8. b. 1,600 करोड़ रुपए
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के देशव्यापी कार्यान्वयन को मंज़ूरी दी है, जिसमें पाँच वर्ष के लिये 1,600 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है. इस मिशन के तहत नागरिक अपना आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनके डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को जोड़ा जा सकेगा. आयुष्मान भारत देश की एक प्रमुख योजना है, जिसे सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (UHC) के दृष्टिकोण को प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 की सिफारिश के अनुसार शुरू किया गया था.

9. a. माधबी पुरी बुच
माधबी पुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह पहली बार है कि प्राइवेट सेक्टर से किसी महिला को बाजार नियामक के महत्वपूर्ण पद के लिए चुना गया है. माधबी पुरी पहले सेबी की पूर्वकालिक सदस्य रह चुकी हैं. उन्हें अजय त्यागी की जगह पर नियुक्त किया गया है.

10. b. स्वर्ण पदक
भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है. एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने काहिरा में जारी वर्ल्ड कप के स्वर्ण पदक के मुकाबले में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को पछाड़ा. रूस के अर्टेम चेरनोसोव ने कांस्य पदक जीता. 

11. d. यूक्रेन
यूरोपीय संसद ने यूक्रेन की यूरोपीय संघ में शामिल होने की अपील को मान लिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में यूक्रेन को यूरीपीय संघ में शामिल करने के लिए आवेदन किया था. इस आवेदन को यूरोपीय संसद ने मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ में शामिल करने के लिए यूरोपीय संसद में एक विशेष प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की गई है. 

12. c. संजय पांडेय
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पूर्व कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक संजय पांडे को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. आधिकारिक आदेश में कहा गया कि वे हेमंत नागराले की जगह लेंगे, जिन्हें पिछले साल परमबीर सिंह को पद से हटाए जाने के बाद मुंबई का पुलिस प्रमुख बनाया गया था. नागराले को प्रबंध निदेशक के रूप में महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम में स्थानांतरित कर दिया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1986 बैच के अधिकारी पांडेय को पिछले साल अप्रैल में महाराष्ट्र का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था.

13. a. लोकपाल ऐप
केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने मनरेगा के लिए लोकपाल ऐप लॉन्च किया. यह ऐप ई-गवर्नेंस की ओर एक कदम है, और यह जवाबदेही और पारदर्शिता में मदद करेगा. यह ऐप लोकपाल को पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करने में मदद करेगा.

14. b. हेमानंद बिस्वाल
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रमुख आदिवासी नेता हेमानंद बिस्वाल का 25 फरवरी 2022 को निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे. हेमनंद बिस्वाल को ओडिशा में दलितों एवं आदिवासियों का बड़ा नेता माना जाता रहा है. उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में इन समुदायों हेतु खासतौर पर काम किया. हेमनंद बिस्वाल ओडिशा के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बने थे. हेमानंद बिस्वाल सुंदरगढ़ जिले की लाइकेरा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे. उन्होंने पहला चुनाव साल 1974 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.

15. c. 28 फरवरी
हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) मनाया जाता है. यह दिवस देश के विकास में वैज्ञानिकों के योगदान को चिह्नित करने एवं पहचानने हेतु मनाया जाता है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित और प्रेरित करना तथा जनसाधारण को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News