जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मोटेरा का नाम निम्न में से किसके नाम पर करने की घोषणा की गयी है?
a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
b. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
c. गृहमंत्री अमित शाह
d. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
2.डेनिम ब्रांड ने हाल ही में किस अभिनेत्री को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
a. करीना कपूर
b. कैटरीना कैफ
c. दीपिका पादुकोण
d. प्रियंका चोपड़ा
3.नगालैंड में केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु विश्व बैंक के साथ कितने लाख डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. सात करोड अस्सी लाख डॉलर
b. दस करोड अस्सी लाख डॉलर
c. पांच करोड अस्सी लाख डॉलर
d. छह करोड अस्सी लाख डॉलर
4.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा की है?
a. नर्मदापुरम
b. अमृतपुरम
c. गोसाईंपुर
d. रामपुर
5.निम्न में से किस देश ने भारत समेत दुनिया के पेशेवर लोगों के लिए ग्रीन कार्ड पर लगी रोक को हटा दिया है?
a. जापान
b. नेपाल
c. चीन
d. अमेरिका
6.तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाकर कितने साल करने का घोषणा किया है?
a. 50 साल
b. 65 साल
c. 60 साल
d. 62 साल
7.किस देश के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है?
a. बांग्लादेश
b. भारत
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं
8.विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. फरवरी के तीसरे शनिवार
b. जनवरी के तीसरे सोमवार
c. मार्च के पहले शनिवार
d. अप्रैल के तीसरे मंगलवार
9.हाल ही में किस देश ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दी है?
a. सऊदी अरब
b. नेपाल
c. चीन
d. रूस
10.निम्न में से किसे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है?
a. उमर अब्दुल्ला
b. फारूक अब्दुल्ला
c. महबूबा मुफ्ती
d. सारा पायलट
उत्तर-
1.a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 फरवरी को नए सिरे से तैयार किए गए मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम है. इस स्टेडियम का नाम अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है. इस स्टेडियम में एक साथ कुल 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की सुविधा है.
2.c. दीपिका पादुकोण
डेनिम ब्रांड ने हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. दीपिका पादुकोण विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बड़ी पुत्री हैं. दीपिका के हिन्दीब फिल्मीा करियर की शुरुआत फिल्मा 'ओम शांति ओम' से हुई थी.
3.d. छह करोड अस्सी लाख डॉलर
नगालैंड में केंद्र और राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ छह करोड अस्सी लाख डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते से कक्षा में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और शिक्षकों की क्षमता भी बढेगी. इसके अतिरिक्त इससे छात्रों और शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकी हासिल करने में मदद मिलेगी.
4.a. नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की घोषणा की. होशंगाबाद शहर का नाम एक हमलावर होशंग शाह के नाम पर रखा गया था जो मालवा का पहला शासक था. यह जिला नर्वदा (नर्मदा) प्रभाग और बरार का हिस्सा था. होशंगाबाद नर्मदा नदी के किनारे सुंदर घाटों के लिए प्रसिद्ध है. इसका प्रमुख आकर्षण सेठानी घाट है. होशंगाबाद का नाम अब नर्मदा नदी के नाम पर नर्मदापुरम रखा जाएगा. नर्मदा नदी मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है.
5.d. अमेरिका
अमेरिका ने भारत समेत दुनिया के पेशेवर लोगों के लिए ग्रीन कार्ड पर लगी रोक को हटा दिया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान ग्रीन कार्ड जारी करने पर लगाई गई रोक को हटा दिया है. ग्रीन कार्ड को आधिकारिक रूप से स्थाई निवासी कार्ड भी कहा जाता है. बाइडन ने कहा कि वैध आव्रजन को रोकना 'अमेरिका के हित में नहीं है.
6.c. 60 साल
तमिलनाडु सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु को बढ़ाकर 60 साल करने का घोषणा किया है. इसमें शिक्षक और सरकारी कंपनियों के कर्मचारी भी शामिल हैं. तमिलनाडु के मुख्य मंत्री ई.के पलानीस्वा मी ने राज्य विधानसभा में राज्य. सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्तक आयु 59 से बढ़ाकर 60 वर्ष करने की घोषणा की है. मुख्य मंत्री ने विधानसभा में कहा कि इससे पहले उनकी सरकार ने कोविड-19 के दौरान मई 2020 में रिटायरमेंट आयु को 58 से बढ़ाकर 59 करने का निर्णय लिया था.
7.c. श्रीलंका
श्रीलंका के तेज गेंदबाज धम्मिका प्रसाद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर 2015 में खेला था. उन्होंने 25 टेस्ट, 24 वन-डे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करते हुए क्रमश: 75 और 32 विकेट लिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2011 में एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
8.a. फरवरी के तीसरे शनिवार
विश्व पैंगोलिन दिवस (World Pangolin Day) हर साल "फरवरी के तीसरे शनिवार" को मनाया जाता है. साल 2021 में, 20 फरवरी 2020 को वार्षिक विश्व पैंगोलिन दिवस मनाया गया. इस दिन का उद्देश्य इन अद्वितीय स्तनधारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और संरक्षण प्रयासों को तेज करना है. एशिया और अफ्रीका में पैंगोलिन की संख्या तेजी से घट रही है.
9.a. सऊदी अरब
सऊदी अरब ने महिलाओं के लिए सशस्त्र बल में प्रवेश की अनुमति दी है. महिलाओं को अब सिपाही, लांस कॉर्पोरल, कॉर्पोरल, सार्जेंट और स्टाफ सार्जेंट के रूप में भर्ती किया जाएगा. सरकार ने महिला आवेदकों के लिए कुछ अतिरिक्त मानदंड भी जोड़े हैं. इस कदम का उद्देश्य देश में महिलाओं के अधिकारों को बढ़ाना है.
10.c. महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तीन साल के लिए फिर से सर्वसम्मति से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. उल्लेखनीय है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद ने नेशनल कांफ्रेंस के क्षेत्रीय विकल्प के तौर पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का वर्ष 1998 में गठन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation