जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 20 अप्रैल
d. 26 जून
2.निम्न में से किस देश ने टीवी व ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिन के समय में जंक फ़ूड के विज्ञापन पर रोक लगा दी है?
a. नेपाल
b. ब्रिटेन
c. चीन
d. रूस
3.नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. मोहन कुमार
c. सतीश अग्निहोत्री
d. कमलेश लुल्ला
4.ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स में भारत को निम्न में से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a. 15वां स्थान
b. 21वां स्थान
c. 19वां स्थान
d. 20वां स्थान
5.भारतीय मूल के किस शतरंज खिलाड़ी ने दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए हैं?
a. अर्जुन ठाकुर
b. राहुल सचदेवा
c. अभिमन्यु मिश्रा
d. आर. प्रागनानंदा
6.उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है?
a. रानी लक्ष्मीबाई
b. नाना साहेब
c. तात्या टोपे
d. गंगाधर राव
7.हाल ही में किस प्रसिद्ध पत्रकार को 2021 फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया?
a. अभिज्ञान प्रकाश
b. पी. साईनाथ
c. मेनका दोषी
d. सुरेश चव्हाणके
8.विश्व सोशल मीडिया दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 25 मई
d. 30 जून
उत्तर-
1.d. 26 जून
हर साल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस 26 जून को मनाया जाता है. यह दिवस 1989 से मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में अवैध ड्रग का मूल्य प्रति वर्ष 322 बिलियन अमरीकी डॉलर है. नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में एक ड्रग्स मुक्त दुनिया को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई और सहयोग को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है.
2.b. ब्रिटेन
ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार ने बच्चों के सेहत को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के अनुसार, सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर जंक फूड के विज्ञापन प्रसारित करने पर रोक होगी. जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम अगले साल से लागू होंगे. बच्चों का हानिकारक भोजन से कम से कम सामना हो, इस नियम का यही मकसद है. यह फैसला बच्चों में मोटापे का मुकाबला करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है.
3.c. सतीश अग्निहोत्री
रिटायर्ड अधिकारी सतीश अग्निहोत्री को नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) का नया एमडी नियुक्ति किया गया है. सतीश अग्निहोत्री को तीन साल के लिए यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. अग्निहोत्री वर्ष 1982 बैच के आईआरएसई हैं और वे 2018 में रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रमुख के रूप में रिटायर हुए थे. अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली इस हाईस्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट में कई तरह की दिक्कतों के चलते कुछ सालों की देरी हो गई है. इस प्रोजेक्ट में 21 किलोमीटर की लाइन जमीन के अंदर बिछाई जानी है, जिसमें मुंबई के पास समुद्र के भीतर 7 किलोमीटर की लंबी सुरंग भी शामिल है.
4.d. 20वां स्थान
स्टार्टअप ब्लिंक (Startup Blink) द्वारा ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में शीर्ष 100 देशों में भारत 20वें स्थान पर है. देश 2019 में 17वें स्थान पर था, जिसके बाद यह छह स्थान नीचे गिरकर 2020 में 23वें स्थान पर रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को अपने स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे और इंटरनेट की गति को बेहतर बनाने की जरूरत है.
5.c. अभिमन्यु मिश्रा
भारतीय मूल के 12 वर्षीय अभिमन्यु मिश्रा चेस के सबसे कम उम्र के ग्रांडमास्टर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 12 साल, 7 महीने के जीएम सर्गेई कार्जकिन (GM Sergey Karjakin) के नाम था जो उन्होंने साल 2002 में बनाया था. अभिमन्यु मिश्रा ने 30 जून 2021 को ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसके बाद वे पूरी दुनिया में सबसे कम उम्र में चेस के ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. अभिमन्यु ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा है तब उनकी उम्र मात्र 12 साल, 4 महीने और 25 दिन है.
6.a. रानी लक्ष्मीबाई
झांसी रेलवे स्टेशन रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर होगा. राज्य सरकार ने नाम बदलने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इससे पहले ही तीन बड़े शहरों का नाम बदलकर इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीन दयाल उपाध्याय नगर और फैजाबाद को अयोध्या कर चुकी है.
7.b. पी. साईनाथ
वरिष्ठ पत्रकार और पीपुल्स आर्काइव ऑफ रूरल इंडिया के संस्थापक संपादक पी. साईनाथ को इस साल जापान के प्रतिष्ठित ग्रैंड फुकुओका पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जापान में इस पुरस्कार की शुरुआत 1990 में की गई थी. इसका उद्देश्य एशिया की अनोखी और विविधतापूर्ण संस्कृति को संरक्षित रखने और प्रोत्साहित करने के काम करने वाले लोगों और संस्थानों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. पी साईनाथ से पहले संगीतकार एआर रहमान और इतिहासकार रामचंद्र गुहा को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
8.d. 30 जून
प्रत्येक वर्ष 30 जून को विश्व सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व सोशल मीडिया दिवस का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व में सोशल मीडिया संचार के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में कैसे उभरा इसके बारे में सभी को बताया जा सके. विश्वभर में पहली बार 30 जून 2010 को विश्व सोशल मीडिया दिवस के रूप में मनाया गया था. उस समय विश्व में सोशल मीडिया के प्रभाव और वैश्विक संचार में इसकी भूमिका पर जोर देने हेतु विश्व सोशल मीडिया दिवस को मनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation