जागरण जोश. कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. किस देश के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है?
a. नेपाल
b. चीन
c. अमेरिका
d. रूस
2. विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे निम्न में से किस भाषा से जुड़े थे?
a. तेलुगू
b. मलयालम
c. तमिल
d. हिन्दी
3. किस बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है?
a. आईसीआईसीआई बैंक
b. देना बैंक
c. एक्सिस बैंक
d. इनमें से कोई नहीं
4. अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्यों द्वारा हाल ही में किस वर्ष तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को रोकने हेतु समझौता किया गया?
a. वर्ष 2040
b. वर्ष 2030
c. वर्ष 2050
d. वर्ष 2025
5. हाल ही में किस यूनिवर्सिटी में मुहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी होने पर विरोध प्रदर्शन किया गया?
a. जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी
b. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
c. दिल्ली यूनिवर्सिटी
d. इंदिरा गांधी मुक्त विश्विद्यालय
6. हाल ही में विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) की रिपोर्ट के अनुसार किस कारण भारत, अफ्रीका तथा यूरोप के कुछ देशों में मां का दूध भी शुद्ध नहीं रहा है?
a. वायु प्रदूषण
b. मृदा प्रदूषण
c. फास्ट फ़ूड
d. अनियमित जीवनशैली
7. रिज़र्व बैंक द्वारा जारी एक आरटीआई जवाब के अनुसार पिछले पांच वर्षो में भारत में एक लाख करोड़ रुपये के कुल कितने बैंक घोटाले हुए हैं?
a. 23,866
b. 24,112
c. 26,998
d. 27,118
8. हाल ही में किस योजना के तहत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाने की घोषणा की गई?
a. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन
b. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
c. अटल स्वस्थ भारत मिशन
d. भारत स्वस्थ जनता योजना
9. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा अपशिष्ट पदार्थों से बायो-गैस बनाए जाने हेतु आरंभ की गई राष्ट्रीय योजना का क्या नाम है?
a. राष्ट्रीय बायो-गैस योजना
b. ज़ीरो अपशिष्ट भारत मिशन
c. गोबर-धन योजना
d. ग्रामीण गैस योजना
10. भारत ने हाल ही में किस पड़ोसी देश के साथ सैन्य हॉटलाइन स्थापित करने हेतु सहमति जताई है?
a. पाकिस्तान
b. बांग्लादेश
c. श्रीलंका
d. चीन
11. भारत की दक्षिण-पश्चिम कमान ने राजस्थान में किस नाम से सैन्य अभ्यास आरंभ किया है?
a. ऑपरेशन ब्लू
b. विजय प्रहार
c. ताकत प्रदर्शन
d. अमन की आस
12. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई व्यवस्था सुचारु करने के लिए किस सामूहिक योजना के लिए 715.60 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की?
a. डॉ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना
b. डॉ. भीमराव आंबेडकर सिंचाई योजना
c. भारत भाग्य विधाता सामूहिक नलकूप योजना
d. प्रजातंत्र सिंचाई योजना
13. हाल ही में किस देश की गृह मंत्री ने संसद को गुमराह करने की गलती स्वीकारते हुए इस्तीफा दे दिया?
a. ब्रिटेन
b. अमेरिका
c. स्विट्ज़रलैंड
d. पाकिस्तान
14. हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के किस शहर में स्पेस एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर बनाए जाने की घोषणा की गई?
a. लाहौर
b. कराची
c. इस्लामाबाद
d. पेशावर
15. हाल ही में दिए गये एनएससीआई सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा प्रदान किये जाते हैं?
a. गृह मंत्रालय
b. रक्षा मंत्रालय
c. कपड़ा मंत्रालय
d. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
उत्तर-
1.c. अमेरिका
विवरण: अमेरिका के रक्षा विभाग ने सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र देश के सभी सैन्य अड्डों पर चीनी फोन हुआवेई और ज़ेडटीई की बिक्री पर रोक लगा दी है.
2.b. मलयालम
विवरण: विख्यात जासूसी उपन्यासकार कोट्टायम पुष्पनाथ का निधन हो गया. वे 80 वर्ष के थे.
3.a. आईसीआईसीआई बैंक
विवरण: आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल ने राधाकृष्णन नायर को पांच साल के लिए बैंक का अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया है.
4.c. वर्ष 2050
विवरण: अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) के सदस्यों द्वारा हाल ही में वर्ष 2050 तक शिपिंग से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को रोकने हेतु समझौता किया गया.
5. b. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
विवरण: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मुहम्मद अली जिन्ना ही तस्वीर लगी होने पर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया.
6. b. मृदा प्रदूषण
विवरण: उपज बढ़ाने के लिए कीटनाशकों तथा अन्य रासायनों के इस्तेमाल से कृषि उत्पादों में प्रदूषण होने से भारत, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देशों में कई स्थानों पर मां का दूध भी पूरी तरह शुद्ध नहीं रह गया है.
7. a. 23,866
विवरण: आरबीआई के अनुसार 2013 से 2018 की अवधि के दौरान लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के कुल 23,866 मामलों का पता चला.
8. b. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
विवरण: प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जा रहे हैं और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को उन्नत बनाया जा रहा है.
9. c. गोबर-धन योजना
विवरण: केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र की निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के प्रयास हेतु गोबर-धन योजना की शुरुआत की है.
10. d. चीन
विवरण: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान में आयोजित की गई अनौपचारिक बैठक के बाद दोनों देशों की सेनाओं के मध्य हॉटलाइन स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है.
11. b. विजय प्रहार
विवरण: राजस्थान में तैनात सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘विजय प्रहार’ का अभ्यास किया जा रहा है.
12. a. डॉ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना
विवरण: डॉ. राम मनोहर लोहिया सामूहिक नलकूप योजना के तहत उन क्षेत्रों के लिए सिंचाई की व्यवस्था करना है जहां पानी की मात्रा बेहद कम है अथवा वहां के निवासी इसके लिए धन नहीं जुटा पा रहे.
13. a. ब्रिटेन
विवरण: ब्रिटेन की गृह मंत्री अंबर रड ने अवैध प्रवासियों को स्वदेश भेजे जाने के मामले में संसद में भ्रामक जानकारी देने पर कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
14. b. कराची
विवरण: पाकिस्तान के अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत कराची में स्पेस एप्लिकेशन रिसर्च सेंटर बनाने का है. इसमें 200 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे.
15. d. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
विवरण: एनएससीआई सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा गठित एक स्वायत्तशासी सोसाइटी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation