पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में टीएमसी को दो तिहाई बहुमत मिला

May 20, 2016, 11:36 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भबानीपुर विधानसभा से जीती हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा दासमुंशी को 25 हज़ार से अधिक वोटों के अंतर से हराया. पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर बिमन बनर्जी बरुईपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीते.

TMCनिर्वाचन आयोग द्वारा 19 मई 2016 को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के परिमाण घोषित किये गये. राज्य में छह चरणों (4 अप्रैल से 5 मई 2016) में 294 सीटों पर मतदान हुआ.

इस चुनाव परिणाम में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 211 सीटों के साथ दो तिहाई बहुमत मिला. कांग्रेस एवं लेफ्ट के गठबंधन को 76 सीटें एवं बीजेपी को 3 सीटें प्राप्त हुईं. अन्य प्रत्याशियों को चार सीटें मिलीं.

परिणाम

पार्टी

नतीजा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

3

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई)

1

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) (सीपीआई-एम)

26

इंडियन नेशनल कांग्रेस (आईएनसी)

44

आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी)

2

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)

211

रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी

3

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा

3

स्वतंत्र

1

कुल

294

WestBengal

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी भबानीपुर विधानसभा से जीती हैं. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी दीपा दासमुंशी को 25 हज़ार से अधिक वोटों के अंतर से हराया. पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर बिमन बनर्जी बरुईपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जीते.

टिप्पणी
वर्ष 2011 की तुलना में 2016 के चुनाव नतीजों में ममता ने भारी जीत दर्ज की, इसका श्रेय उनके चुनावी अभियान “मां, माटी, मानुष” को जाता है. वर्ष 2011 में उनकी पार्टी को 184 वोट मिले थे.

इस जीत से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वे दिवंगत कम्युनिस्ट नेता ज्योति बासु के 23 वर्षों तक पश्चिम बंगाल का मुख्यमंत्री बने रहने के रिकॉर्ड को तोड़ेंगी. गौरतलब है कि बासु 21 जून 1977 से 5 नवम्बर 2000 तक मुख्यमंत्री रहे.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News