पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने हैट्रिक लगा दी है. यानी लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है. वहीं भाजपा उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में वह केवल तीन सीट जीती थी. इस बार वह 75 से ज्यादा सीट जीत चुकी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम में 1736 वोटों से हराया है.
बंगाल विस चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को पूर्ण बहुमत मिल गया है. पार्टी उम्मीदवार 210 सीटों पर विजयी घोषित हो चुके हैं. टीएमसी को 209 सीटों पर जीत मिली है. वह चार सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 76 सीट जीत चुकी है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल 2021 के बीच आठ चरणों में मतदान कराए गए थे. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते सातवें चरण की दो सीटों पर प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव रद्द हो गए थे और अब इन दोनों सीटों पर 13 मई को चुनाव होंगे. बता दें कि राज्य में 2016 के विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी ने 211, बीजेपी ने 3 सीटें और लेफ्ट के साथ कांग्रेस ने 76 सीटें जीती थीं.
चुनाव आयोग ने 246 सीटों के नतीजे घोषित कर दिए थे. इसमें से टीएमसी 186 सीट जीत गई है. 28 पर आगे चल रही है. वहीं भाजपा 59 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. 17 पर आगे चल रही है. अन्य को एक सीट पर जीत मिली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation