दुनियाभर में कोरोना वायरस के फैलने और भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बीच एक सप्ताह के भीतर राष्ट्र के नाम अपने दूसरे संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च 2020 को कहा कि हमें कोरोना वायरस के फैसले की सीरीज को तोड़ना है. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए 24 मार्च 2020 को आधी रात से अगले 21 दिन तक देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 24 मार्च 2020 को रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद अपने ट्वीट में कहा कि मेरे देशवासियों, घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आवश्यक वस्तुएं, दवाएं आदि उपलब्ध होंगे. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इन 21 दिनों के दौरान कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी और क्या बंद हो जाएगा.
लॉकडाउन में कौन सी दुकानें खुलेंगी?
लॉकडाउन में केमिस्ट की शॉप, मेडिकल इक्विपमेंट की दुकानें, लैब और राशन की दुकानें खुली रहेंगी. डॉक्टर के यहां जाने की इजाजत होगी. अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे. पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी, पीएनजी जैसी सेवाएं चालू रहेंगी. जनवितरण प्रणाली वाली और आम राशन की दुकानें खुली रहेंगी, फल और सब्जी, डेयरी और दूध, मीट और मछली, चारे की दुकानें खुली रहेंगी.
प्राइवेट गाड़ियों के संचालन की इजाजत भी बेहद जरूरी हालात में होगी. लोगों को केवल मेडिकल जरूरत के लिए, राशन, दवा, दूध और सब्जी खरीदने जाने के लिए इजाजत होगी. खाने, दवाइयों, मेडिकल इक्विपमेंट की ई-कॉमर्स के जरिए डिलिवरी जारी रहेगी. ऐंबुलेंस सेवा भी जारी रहेगी. मेडिकलकर्मियों, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ और हॉस्पिटल के सपॉर्ट स्टाफ को यात्रा की इजाजत होगी. बैंक, बीमा दफ्तर, एटीएम खुले रहेंगे. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करती रहेगी.
लॉकडाउन में डिफेंस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राजकोष, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नैशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी. पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, फायर और इमर्जेंसी सर्विस, जेल, जिला प्रशासन और राजकोष, बिजली, पानी और सैनिटेशन का काम होता रहेगा.
लॉकडाउन में क्या बंद रहेंगे?
सार्वजनिक स्थान जैसे मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी. शिक्षण संस्थान, ट्रेनिंग, रीसर्च, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. धार्मिक स्थल और पूजास्थल बंद रहेंगे. किसी भी धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं होगी.इस समय सोशल, पॉलिटिकल, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, अकैडेमिक, कल्चल कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होगी. सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, ऑफिस, गोदाम, हफ्ते में लगने वाली बाजार बंद रहेंगी. केंद्र और राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी दफ्तर, ऑटोनॉमस/सबऑर्डिनेट ऑफिस और पब्लिक कॉर्पोरेशन बंद रहेंगे.
कमर्शल और प्राइवेट संस्थान भी बंद रहेंगे. सभी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होंगे. बस या ट्रेन सेवाएं नहीं चलेंगी.सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द रहेंगी. किसी तरह का निर्माण कार्य फिलहाल बंद रहेगा. सभी तरह के धार्मिक स्थान बंद रहेंगे. अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी.
क्या है लॉकडाउन?
लॉकडाउन शब्द का उपयोग पश्चिमी देश कई बार आपात स्थिति में ऐसा कर चुके हैं. भारत में लोगों को घरों में रखने के लिए कर्फ्यू या धारा 144 जैसे कानून का सहारा लेते रहे हैं. लॉकडाउन का इस्तेमाल भारत में पहली बार हो रहा है. इसका अर्थ यह है कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ जरूरी या आपात स्थिति होने पर ही आपको घर से निकलने की अनुमति रहेगी.
पीएम मोदी ने संबोधन में क्या कहा?
प्रधानमंत्री ने कहा कि 24 मार्च 2020 को रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान को बचाने के लिए, हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए आज रात 12 बजे से, घरों से बाहर निकलने पर, पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें. आज के फैसले ने, देशव्यापी लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation