रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) 1 नवंबर यानी आज से खुलने जा रहा है जो महंगी खरीदारी के लिए मुंबई में एक नया हॉटस्पॉट होगा. भारत के इस नए मॉल में कई महंगे से महंगे ब्रांड देखने को मिलेंगे.
यह मॉल खासकर अमीर और समृद्ध उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. इस मॉल में बलेनसिएज (Balenciaga) टोरी बक, YSL और वर्साचे जैसे महंगे ब्रांड्स के आउटलेट देखने को मिलेंगे.
क्या है इसकी लोकेशन:
यह मॉल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में स्थित है जो देश के सबसे बड़े रिटेल सेंटर्स में से एक है. इसे नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन के साथ एकीकृत किया गया है.
जियो वर्ल्ड प्लाजा हाइलाइट्स:
जियो वर्ल्ड प्लाजा टॉप ऐंड रिटेल फैशन और एंटरटेनमेंट एक्सीरियंस से लैस है. इसके साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, द जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन को भी कनेक्ट किया गया है. इसे एक नए रिटेल काम्प्लेक्स के रूप में डिज़ाइन किया गया है जहां महंगे से महंगे ब्रांड्स का कलेक्शन देखने को मिलेगा.
मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा के लॉन्च के रेड कार्पेट इवेंट में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता सहित कई बॉलीवुड अदाकारा भी शामिल हुई.
कौन से ब्रांड्स है शामिल:
जियो वर्ल्ड प्लाजा में ग्लोबल ब्रांड्स जैसे बलेनसिएज (Balenciaga) टोरी बक, जियोर्जियो अरमानी कैफे, पॉटरी बार्न किड्स देखने को मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, मनीष मल्होत्रा, अबू जानी-संदीप खोसला, राहुल मिश्रा, फाल्गुनी और शेन पीकॉक और री बाय रितु कुमार जैसे प्रतिष्ठित भारतीय डिजाइनर भी इसकी शोभा बढ़ाएंगे.
कैसा है इसका डिज़ाइन:
जियो वर्ल्ड प्लाजा को डिजाइन फर्म टीवीएस और रिलायंस की टीम के सहयोग से तैयार किया गया है. संगमरमर से बने फर्श और चमकदार लाइटिंग इस मॉल को और भी खुबसूरत बना देते है. इस मॉल में शॉपिंग से लेकर मल्टीप्लेक्स थिएटर और टॉप के रेस्टोरेंट को भी स्थान दिया गया है.
जियो वर्ल्ड प्लाजा को 7।50 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में तैयार किया गया है. इस स्टोर में 66 लक्जरी ब्रांड देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही कई इंटरनेशनल ब्रांड्स की भी भारत में एंट्री होने जा रही है जिसमें मुख्य रूप से ईएल एंड एन कैफे और रिमोवा जैसे ब्रांड्स शामिल है.
आदित्य बिड़ला फैशन भी पीछे नहीं:
इसी तरह की एक नई पहल करते हुए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने भारत में लक्जरी डिपार्टमेंट स्टोर और स्पेशल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म लांच करने के लिए पिछले साल पेरिस स्थित लक्जरी स्टोर गैलरीज लाफायेट के साथ एक समझौता किया था. इसका उद्देश्य मुंबई और दिल्ली में 200 से अधिक लक्जरी और डिजाइनर ब्रांडों को एक छत के नीचे लाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें:
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
ICC ODI World Cup में अब तक का सबसे कम टीम स्कोर कौन से है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation