जानें कौन थे अमेरिकी हमले में मारे गए जनरल कासिम सुलेमानी?

Jan 4, 2020, 11:21 IST

अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने का असर भारत सहित विश्व के दूसरे देशों पर भी पड़ेगा.

who was qassem soleimani
who was qassem soleimani

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने 03 जनवरी 2019 को कहा कि विदेश में अमेरिकी नागरिकों की रक्षा को लेकर किए गए ड्रोन हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी मारे गए हैं. अमेरिका के इस कदम से दोनो देशों के बीच खाड़ी क्षेत्र में तनाव नाटकीय रूप से बढ़ गया है.

अमेरिका के हवाई हमले में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है. अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ने का असर भारत सहित विश्व के दूसरे देशों पर भी पड़ेगा. ईरान के सुप्रीम लीडर अयतुल्ला खमेनेई ने जनरल कासिम की मौत पर तीन दिन के शोक की घोषणा की.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इराक के कद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था उसी दौरान अमेरिकी सेना ने रॉकेट लॉन्चर से हवाई हमला कर दिया. इस हमले में कासिम सुलेमानी के अतिरिक्त ईरान समर्थित सेना के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल मुहादिस के भी मारे जाने की खबर है.

जानें कौन थे जनरल कासिम सुलेमानी?

• सुलेमानी का जन्म साल 1957 में ईरान के करमन प्रांत में एक किसान परिवार में हुआ था. वे साल 1979 की क्रांति के बाद ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स में शामिल होने से पहले एक कंस्ट्रक्शन वर्कर थे.

• जनरल सुलेमानी को अयातुल्ला खामेनी के बाद ईरान में सबसे ताकतवर माना जाता था. उनका कुद्स फोर्स ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की एक इकाई था जो सीधे-सीधे ईरान के सुप्रीम लीडर अयतुल्ला खमेनेई को रिपोर्ट करता है. उन्हें देश के नायक के तौर पर भी सराहा जाता है.

• सुलेमानी तेहरान मध्य पूर्वी विदेश और सुरक्षा नीति के प्रमुख आर्किटेक्ट थे. उन्होंने साल 1998 में क़ुद्स फ़ोर्स की कमान संभाली तथा उस समय एक पावर ब्रोकर एवं एक सैन्य बल के रूप में उन्होंने ईरान के पक्ष में मध्य पूर्व को फिर से सत्ता में लाने की कोशिश की.

• एक गरीब किसान परिवार में जन्मे कासिम सुलेमानी को भविष्य का राष्ट्रपति भी कहा जाता था. उन्होंने आईएसआईएस को हराने में मदद की तथा पश्चिम एशिया में ईरान का प्रभाव बढ़ाने में भी उनकी अहम भूमिका थी.

• जनरल कासिम सुलेमानी को अपने देश और देश के बाहर एक अहम हस्ती का दर्जा मिला हुआ था. उनकी भूमिका सीरिया और इराक युद्ध में बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती थी.

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को मौत की सज़ा सुनाई गई

ईरान ने कहा की बदला लेंगे 

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरान और इस क्षेत्र के सभी मुक्त देश रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका से बदला लेंगे. इराक के हशेद अल-शाबी सैन्य बल के कमांडर ने अमेरिकी स्ट्राइक के बाद अपने लड़ाकों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.

ईरान के लिए कितने अहम थे सुलेमानी?

ईरान के लिए जनरल कासिम सुलेमानी बेहद अहम थे. जनरल सुलेमानी को अपने देश तथा देश के बाहर एक महत्वपूर्ण हस्ती का दर्जा मिला हुआ था. जनरल सुलेमानी ईरान के अल-कुद्स बल के प्रमुख तथा इसके क्षेत्रीय सुरक्षा उपकरण समूहों के रचयिता थे. कासिम सुलेमानी की अहमियत ईरान के बाहरी सुरक्षा हितों की देखभाल हेतु एक विशेष बल को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता थी. रिपोर्ट के अनुसार, सुलेमानी की लोकप्रियता अपने देश के राष्ट्रपति हसन रूहानी से भी ज्यादा पाई गई थी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News