World Radio Day 2022: 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) पूरे विश्व में मनाया जाता है. आपको बता दें कि यह दिवस रेडियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को ताकतवर बनाने का एक साधन है.
विश्व रेडियो दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के युवाओं को रेडियो की आवश्यकता और महत्व के प्रति जागरूक करना है. करोड़ों लोग आज भी रेडियो सुनते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रेडियो को एक नई दिशा दी है. वे Radio पर 'मन की बात' कहते हैं जिसे सुनने के लिए करोड़ों लोग रेडियो का उपयोग करते हैं.
विश्व रेडियो दिवस का उद्देश्य और महत्व
विश्व रेडियो दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जनता और मीडिया के बीच रेडियो के महत्व को बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाना है. यह निर्णयकर्ताओं को रेडियो के माध्यम से सूचनाओं की स्थापना और जानकारी प्रदान करने, नेटवर्किंग बढ़ाने एवं प्रसारकों के बीच एक प्रकार का अंतरराष्ट्रीय सहयोग प्रदान करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है.
विश्व रेडियो दिवस 2022 का थीम
विश्व रेडियो दिवस 2022 (World Radio Day 2022 Theme) की थीम ‘Evolution - The world is always changing’ यानी विकास के साथ दुनिया भी विकसित हो रही है. यह रेडियो के लचीलेपन तथा स्थिरता को दर्शाता है. इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत साल 2012 में की गयी थी.
आपको बता दें कि रेडियो ही एक ऐसा जनसंचार का माध्यम है, जिसके जरिए अभी तक असंख्य लोगों तक संदेशों को पहुंचाया जाता रहा है. खासकर गांव, कस्बों एवं ऐसी जगहों पर रहने वाले लोगों तक, जहां संचार का कोई और माध्यम पहुंचना आसान नहीं है. इन जगहों पर आज भी रेडियो संचार का प्रमुख माध्यम है.
विश्व रेडियो दिवस का इतिहास
यूनेस्को ने शिक्षा के प्रसार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और सार्वजनिक बहस में रेडियो की भूमिका को रेखांकित करते हुए पहली बार 13 फरवरी 2012 को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया. संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वर्षगांठ भी 13 फरवरी को है.
इसी दिन साल 1946 में इसकी शुरूआत हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र में 13 फरवरी को ‘विश्व रेडियो दिवस’ के रूप में घोषित करने हेतु एक संकल्प अपनाया गया तथा इसी प्रकार 13 फरवरी को हरेक साल विश्व रेडियो दिवस मनाया जाने लगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation