13वां विश्व रोबोट ओलंपियाड पहली बार भारत में आयोजित किया जाएगा. संस्कृति मंत्रालय और भारतीय स्टेम फाउंडेशन (आईएसएफ) के तत्वाधान में एनसीएसएम द्वारा संयुक्त रूप से इसका आयोजन 25 नवंबर से 27 नवंबर 2016 इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा. 54 देशों के 2000 से भी ज्यादा छात्र इसमें हिस्सा लेंगें और रोबोटिक तकनीक का प्रयोग कर कचरे को कम करने, उसका प्रबंधन और रिसाइकल करने के लिए नए रास्तों को तलाशेंगे.
13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का थीम है रैप द स्क्रैप. यह थीम भारत सरकार के 'स्वच्छ भारत अभियान' की तर्ज पर है. यह थीम छात्रों को कचरे– एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा, के बारे में बातचीत करने का सुझाव देता है. 'रैप द स्क्रैप' यानि कचरे को कम करने, उसके प्रबंधन और पुनर्चक्रण के लिए रोबोटिक्स तकनीक का प्रयोग कर छात्रों से नए विचारों के साथ सामने आने की उम्मीद की जाती है.
वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड के बारे में:
• वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड युवाओं के लिए वैश्विक रोबोटिक्स प्रतिस्पर्धा है.
• यह लेगो एजुकेशन द्वारा निर्मित लेगो माइंडस्ट्रोम्स का उपयोग करता है.
• सबसे पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 2004 में सिंगापुर में किया गया था.
• औपचारिक रुप से वर्ष 2003 में इसकी स्थापना हुई थी.
• चीन, जापान, सिंगापुर और कोरिया को इस प्रतियोगिता का संस्थापक देश माना जाता है.
• इसमें चार अलग– अलग श्रेणियां होती हैं– रेग्युलर, कॉलेज, ओपन और सॉकर.
• रेग्युलर और ओपन श्रेणियों के लिए, इसमें तीन अलग– अलग आयु वर्ग होते हैं– एलिमेंट्री, जूनियर हाई और सीनियर हाई. 13 वर्ष से कम उम्र के प्रतियोगियों को एलिमेंट्री माना जाता है, 13 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु वाले प्रतियोगियों को जूनियर हाई माना जाता है और 17 और 19 वर्ष के बीच के प्रतियोगियों को सीनियर हाई श्रेणी का माना जाता है.
• 12वां वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड नवंबर 2015 में दोहा, कतर में आयोजित किया गया था. थीम था: रोबोट एक्सपोरर्स.
• वर्ष 2017 में, वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड कोस्टा रिका में आयोजित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation