21 नवंबर: विश्व टेलीविजन दिवस
विश्व टेलीविजन दिवस 21 नवंबर 2017 को विश्वभर में मनाया गया. विश्व टेलीविजन दिवस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1996 में इस दिवस को मनाये जाने पुष्टि की गई थी. यह विभिन्न प्रमुख आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे विश्व के ज्ञान में वृद्धि करने में मदद करता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा नें 17 दिसंबर 1996 को 21 नवम्बर की तिथि को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप घोषित किया था.
यह भी पढ़ें: विश्व दर्शन दिवस मनाया गया
वर्तमान में यह मीडिया की सबसे प्रमुख ताकत के रूप में उभरा है. यूनेस्को नें टेलीविजन को संचार और सूचना के एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में पहचाना है. साथ ही यह भी माना है कि इस माध्यम नें व्यापक स्तर पर लोगो की बीच ज्ञान के प्रवाहमान को बरकरार रखा है. कम विकासित देशों में यह माध्यम ज्ञान के विस्तार के लिए अति महत्वपूर्ण माध्यम है. यह हमें विश्व भर के लोगों के बीच समानता को दर्शाता है.
टेलीविजन शब्द प्राचीन ग्रीक भाषा के शब्द टेली और लैटिन भाषा के शब्द विजियो को मिलाकर बनाया गया है. टेली का मतलब होता है-दूर और विजियो का मतलब होता है-देखना. टीवी का प्रायोगिक तौर पर प्रयोग पहली बार 1920 के ही दशक में ही शुरू किया गया. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद ही यह लोकप्रिय हो सका.
स्कॉटलैंड के इंजीनियर जेएल बेयर्ड ने 26 जनवरी 1926 को टीवी प्रसारण का प्रदर्शन किया. इसलिए उन्हें ही टीवी का आविष्कारक माना जाता है. एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2009 तक दुनिया के करीब 78 फीसदी घरों में कम से कम एक टीवी सेट होने का नुमान है.
टेलीविजन दुनिया भर की समस्याओं तथा ज्वलंत मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाने, विश्व में जनमत तथा सार्वजनिक राय बनाने, समाचार तथा सूचना प्रसारित करने, वाद-विवाद, चर्चाएँ आयोजित करने एवं विश्व में शांति स्थापना, विकास आदि संबंधी संदेश देने का सशक्त माध्यम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation