विदेशी टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय होंगे युवराज सिंह

Jun 23, 2019, 11:21 IST

युवराज सिंह ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है. न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे.

Yuvraj Singh Set to Play for Toronto Nationals in GL T20 Canada
Yuvraj Singh Set to Play for Toronto Nationals in GL T20 Canada

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर युवराज सिंह को कनाडा टी20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है. युवराज सिंह इस तरह विदेश में टी20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे.

न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे. पांच टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अंगस्त 2019 तक चलेगी. युवराज सिंह ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता. वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी10 लीग खेले थे. इरफान पठान भी कुछ दिन पहले कैरेबियाई प्रीमियर लीग का हिस्सा बने थे. इरफान पठान इसके लिए ना तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और ना ही बोर्ड की अनुमति ली थी. बीसीसीआई ने युसूफ पठान को दो साल पहले हांगकांग टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये दी गई एनओसी भी वापिस ले ली थी.

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय क्रिकेटर को विदेशी टी20 लीग में खेलने के लिए आईपीएल, फर्स्ट-क्लास और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना ज़रूरी है.

युवराज सिंह काफी दिनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और आइपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने इसके बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

कनाडा टी20 लीग के बारे में

कनाडा टी20 लीग की शुरुआत 2018 में हुई थी. इस लीग को शुरू करने का उद्देश्य कनाडा में क्रिकेट को बढ़ावा देना है. इस लीग का पूरा नाम कनाडा ड्राई ग्लोबल टी20 है. कनाडा ड्राई एक सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी है जो इस टूर्नामेंट की टाइटल स्पोंसर है. यह लीग राउंड-रोबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी. जैसे 2019 का विश्वकप खेला जा रहा है.

टूर्नामेंट के सभी मैच कैनेडियन प्रोविंस ऑफ़ ओंटारियो के शहर ब्राम्पटन में खेले जाएंगे. 25 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 अगस्त को खेला जाएगा. साल 2018 में क्रिस गेल की कप्तानी वाली वैंकूवर नाइट्स इस लीग के विजेता बने थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News