16 नवम्बर: अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस
अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Tolerance Day) विश्वभर में 16 नवम्बर 2015 को मनाया गया. इस दिवस को समाज में सहिष्णुता की आवश्यकता के बारे में लोगों को शिक्षित करने और उन्हें असहिष्णुता के नकारात्मक प्रभावों को समझने में मदद करने के उद्देश्य से मनाया गया.
वर्ष 1996 में, (51/95 नंबर के निर्णय) के द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 16 नवंबर को सहिष्णुता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्यों को दोनों शैक्षिक संस्थानों की ओर निर्देशित गतिविधियों और व्यापक सार्वजनिकता के साथ आमंत्रित किया.
अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के बारे में
- यूनेस्को द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- इस दिवस को मनाने का उद्देश्य सौहार्दपूर्ण सहअस्तित्व बनाए रखने और विश्व में शांति तथा सामंजस्य कायम करने के लिए लोगों को सहनशील बनने की आवश्यकता के विषय में जागरूक बनाना है. यह दिन लोगों को वैश्विक सहिष्णुता का महत्व और असहिष्णुता के दुष्प्रभाव बताता है.
- अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस की स्थापना यूनेस्को ने वर्ष 1995 में की थी. वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 16 नवंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation