5 दिसंबर- अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस
अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस 5 दिसंबर 2013 को विश्वभर में मनाया गया. यह दिवस स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर विकास में योगदान के लिए संगठनों और व्यक्तियों को स्वैच्छिक रूप से आगे आने का अवसर देने के उद्देश्य से मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा वोलेंटियर्स (UNV: United Nation Volunteers) द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस मनाने की घोषणा 1985 में की गयी थी.
अन्तरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस का उद्देश्य
अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस का उद्देश्य स्वैच्छिक कार्य से जुड़े संगठनों और कार्यकर्ताओं को स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकास कार्यों में योगदान को बढ़ावा देना है. इस स्वैच्छिक कार्य में व्यवसायी, शिक्षण संस्थान और नागरिक समाज संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस से संबंधित तथ्य
• संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 दिसंबर 1985 को अंतरराष्ट्रीय स्वैच्छिक कार्य दिवस को प्रतिवर्ष मनाने की स्वीकृति प्रदान की थी.
• संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वोलेंटियर्स अंतरराष्ट्रीय वर्ष (IYV: International Year of Volunteers) की शुरुआत वर्ष 2001 में हुई थी.
• संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वोलेंटियर्स अंतरराष्ट्रीय वर्ष की 10वीं वर्षगांठ (IVY+10) 5 दिसंबर 2010 को मनाई गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation