अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ रोग दिवस 28 फरवरी को मनाया गया
28 फरवरी: अंतरराष्ट्रीय दुर्लभ रोग दिवस
आठवां अंतर्राष्ट्रीय दुर्लभ रोग दिवस 28 फ़रवरी 2015 को विश्व स्तर पर मनाया गया.दुर्लभ रोग दिवस प्रतिवर्ष फरवरी के अंतिम दिन मनाया जाता है.
इस दिवस के अवसर पर 80 से अधिक देशों और सैकड़ों क्षेत्रों के रोगी संगठनों ने जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार किया.
यह दिन दुर्लभ रोगों और उनके इलाज पर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
दुर्लभ रोग पर जागरूकता फैलाने के लिए यह दिवस का समन्वय दुर्लभ रोगों के लिए यूरोपीय संगठन(यूरोडिस) द्वारा जाता है.
इस दिन का मुख्य उद्देश्य दुर्लभ रोगों और जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में आम जनता और निर्णय निर्माताओं के बीच जागरूकता बढ़ाना.
दुर्लभ रोग दिवस के बारे में
दुर्लभ रोग दिवस यूरोडिस और राष्ट्रीय गठबंधन परिषद के द्वारा 2008 में शुरू किया गया था.प्रारंभ से लेकर अब तक इस दिन ने वैश्विक स्तर पर योजनाओं और नीतियों के निर्माण में मत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.प्रारंभ में यह एक यूरोपीय अभियान के तौर पर शुरू हुआ था लेकिन 2009 में अमेरिका द्वारा इसका सदस्य बनने के बाद से यह एक वैश्विक अभियान बन गया. 2014 में भागीदार राष्ट्रों की संख्या 84 देशों से भी ज्यादा हो गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation