भारतीय हॉकी टीम ने अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 2012 में कांस्य पदक जीता. भारतीय हॉकी टीम ने 3 जून 2012 को ग्रेट ब्रिटेन की टीम को 3-1 से पराजित कर कांस्य पदक जीता.
भारतीय हॉकी टीम की ओर से शिवेंद्र सिंह ने 42वें मिनट, संदीप सिंह ने 52वें मिनट और तुषार खांडेकर ने 69वें मिनट में गोल किया. जबकि ग्रेट ब्रिटेन की टीम की ओर से एकमात्र गोल एशले जैकसन ने 35वें मिनट में किया.
अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 2012 में दक्षिण कोरिया ने पांचवें-छठे स्थान के लिये हुए प्ले ऑफ मैच में मलेशिया को 3-2 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया. जबकि अजलन शाह कप टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कि पाकिस्तान तालिका में सबसे निचले पायदान सातवें स्थान पर रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation