विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी को 3 दिसंबर 2014 को मुंबई में स्विस एंबेस्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया. प्रेमजी को प्रेरणादायक और सामाजिक नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया. स्विट्जरलैंड के राजदूत लाइनस वॉन कैसेलमुर ने कॉर्पोरेट क्षेत्र में अजीम प्रेमजी की सहनशीलता, ईमानदारी और नम्रता की सराहना की.
स्विस एंबेस्डर अवार्ड के बारे में
स्विस एंबेस्डर अवार्ड की स्थापना वर्ष 2010 में की गई. यह अवार्ड भारत-स्विस संबंधों को बढ़ावा देने या समाज और उद्योग में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है.
इससे पहले यह पुरस्कार बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा, रतन टाटा, ग्लेनमार्क जेनरिक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन साल्डाना और कनोरिया केमिकल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक आर.वी. कनोरिया को दिया जा चुका है.
विप्रो के बारे में
विप्रो की स्थापना वर्ष 1945 में वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल प्रोडक्ट्स लिमेटड के रुप में महाराष्ट्र में हुई थीं. बाद में विप्रो ने वर्ष 1981 में आईटी उद्योग में प्रवेश किया.
विप्रो ने वर्ष 1999 में स्विट्जरलैंड में कार्य शुरू किया. विप्रो स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख, बेसल और जेनेवा में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation