पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुंबई इंडियंस टीम का मुख्य मेंटर 21 जनवरी 2013 को नियुक्त किया गया. अनिल कुंबले द्वारा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी व मेंटर शॉन पोलाक का स्थान लिया जाना है. शॉन पोलाक ने वर्ष 2008 में मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेलना शुरू किया था और बाद में वह टीम के मेंटर बन गए. इससे पहले अनिल कुंबले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर टीम के मुख्य मेंटर थे.
अनिल कुंबले टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट दोनों में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं. अक्टूबर 2012 में अनिल कुंबले ने आईसीसी की तकनीकी समिति के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था.
विदित हो कि मुंबई इंडियंस मात्र एक बार वर्ष 2010 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में पराजित किया था. वर्ष 2011 में मुंबई इंडियंस टीम ने चैंपियंस लीग का खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation