अप्रवासी भारतीय करतार लालवाणी को लंदन में आयोजित एशियन बिजनेस अवार्ड समारोह में वर्ष 2013 के हेल्थकेयर बिजनेसमैन ऑफ दी ईयर पुरस्कार से 23 मार्च 2013 को सम्मानित किया गया. ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया.
करतार लालवाणी से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह ब्रिटेन में मिनरल और विटामिन सप्लीमेंट्स के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता विटाबायोटिक्स के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
• दी एशियन बिजनेस अवार्डस ने वर्ष 1970 के दशक में विटाबायोटिक्स को पेश करने के लिए करतार लालवाणी के प्रयासों की सराहना की थी.
• करतार लालवाणी पेशे से कैमिस्ट हैं.
इसके अलावा इस समारोह में दी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2013 भारतीय मूल के उद्यमी सुधीर चौधरी को प्रदान किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation