टेलीविजन और हिंदी फिल्मों के अभिनेता नवीन निश्चल का 19 मार्च 2011 को पुणे में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. नवीन निश्चल फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ) के छात्र थे. निश्चल ने सातवें दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत वर्ष 1970 में फिल्म सावन भादो से की. विक्टोरिया नंबर 203, धुंध, परवाना, बुढ्ढा मिल गया उनकी चर्चित फ़िल्में है. नवीन निश्चल ने जया बच्चन के धारावाहिक देख भाई देख में भी अभिनय किया. उनकी फिल्म बुढ्ढा मिल गया का गाना रात कली इक ख़्वाब में आई, और गले की हार बनी काफी चर्चा में रहा.
विदित हो कि नवीन निश्चल की पत्नी ने वर्ष 2006 में आत्महत्या कर ली थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation