ग्लोबल ई– कॉमर्स और क्लाउड सर्विस कंपनी अमेजॉन ने तेलंगाना में हैदराबाद के नजदीक एक संपूर्णता केंद्र (Fulfilment Centre) 10 जून 2015 को खोला.
सात राज्यों में स्थापित अमेजॉन के 10 संपूर्ण केंद्र (Fulfilment Centre) में से यह देश का सबसे बड़ा सेंटर है.
यह सेंटर 2.80 लाख वर्गफिट में फैला है और इसका उद्देश्य अमेजॉन द्वारा दी जाने वाली रसद एवं वितरण क्षमताओँ का उपयोग कर छोटे और मझोले उद्यमों (एसएमबी) की मदद करना है.
इस केंद्र पर स्वचालित संसाधनों का इस्तेमाल कर कंपनी सामानों को ग्राहकों तक पहुंचाने से पहले उसे छांटती है और उसकी पैकिंग करती है.
वर्ष 2014 में अपने भारत दौरे के दौरान अमेजॉन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजॉस ने कहा था कि कंपनी भारत में ई– कामर्स और एसएमबी की जबरदस्त क्षमता का लाभ उठाने के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगी.
कंपनी अमेरिका से बाहर अपना सबसे बड़ा वैश्विक कैंपस हैदराबाद में बनाने की भी योजना बना रही है.
साथ ही कंपनी अपनी क्लाउड सेवा व्यापार अमेजॉन वेब सर्विसेस (एड्ब्लयूएस) को सहारा देने के लिए भारत में एक डाटा सेंटर बनाने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation