विश्व की सबसे बड़ी कॉफी कंपनी स्टारबक्स ने भारत में अपना पहला कॉफी स्टोर 19 अक्टूबर 2012 को खोला. दक्षिणी मुंबई में टाटा के मालिकाना हक वाली जगह में स्टारबक्स के पहले कॉफी हाउस की शुरुआत की गई.
स्टारबक्स कॉफी कंपनी तथा टाटा ग्लोबल बेवरेजज ने इसके लिए संयुक्त उद्यम टाटा-स्टारबक्स बनाया है, जो शीघ्र ही दो नए कॉफी स्टोर खोलेगा.
कंपनी पहली बार टाटा कॉफी बागानों की कॉफी का इस्तेमाल करेगी. अपने इस संयुक्त उद्यम में टाटा-स्टारबक्स शुरू में 400 करोड़ रुपए निवेश कर रही है.
अमेरिका के सिएटल की स्टारबक्स कंपनी के 60 देशों में 18000 आउटलेट हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation