अमेरिका के उपराष्ट्रपति बाइडन अपनी चार दिन की भारत यात्रा के कार्यक्रम के तहत 22 जुलाई 2013 को नई दिल्ली पहुंचे. बाइडन ने 23 जुलाई 2013 को भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभी में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से मुलाकात की. बाइडन की भारत यात्रा के दौरान रक्षा, व्यापार व वाणिज्य, उर्जा और जलवायु जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रगति हुई.
अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने भारत के उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान आपसी हितों, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की.
अमेरिका की ओर उपराष्ट्रपति बाइडन की भारत यात्रा के बारे में कहा गया कि इसका उद्देश्य दोनो देशों के बीच आर्थिक तथा महत्वपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना है. अमेरिका की ओर से कहा गया कि बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का संदेश लेकर भारत गये हैं तथा वे भारत के साथ अपने आर्थिक और महत्वपूर्ण संबंधों को और आगे बढ़ाना चाहता हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation