अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के विदेश मंत्री के पद हेतु सीनेटर जॉन केरी का नाम 21 दिसंबर 2012 को प्रस्तावित किया. जॉन केरी द्वारा अमेरिका की वर्तमान विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का स्थान लिया जाना है.
जॉन केरी वर्ष 2004 में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार थे. वर्तमान में जॉन केरी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष हैं. हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी ने सितंबर 2012 में लीबिया के बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर घातक हमले के बाद उनकी भूमिका की कड़ी आलोचना की थी.
विदित हो कि नवंबर 2012 में राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल हेतु निर्वाचन के बाद 69 साल के जॉन केरी पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें बराक ओबामा ने मंत्रिमंडल में शामिल करने हेतु नामांकित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation