अमेरिकी अधिकारी पूर्व ख़ुफ़िया विश्लेषक एडवर्ड स्नोडेन को इक्वाडोर पहुंचने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेन के ख़िलाफ़ जासूसी और सरकारी संपत्ति की चोरी के आरोप हैं.
इसके साथ ही एडवर्ड स्नोडेन हॉन्गकॉन्ग से मॉस्को पहुंच गए हैं. एडवर्ड स्नोडेन के पास रूस का वीजा नहीं है इसलिए उनके द्वारा रातभर हवाई अड्डे पर ही रूका जाना है और ऐसी संभावना है कि उनके द्वारा 24 जून 2013 को हवाई अड्डे से ही क्यूबा के लिए रवाना हो जाना है.
इससे पहले अमेरिकी न्याय विभाग ने स्नोडेन के खिलाफ आपराधिक मुक़दमा दर्ज कराया था. एडवर्ड स्नोडेन के ख़िलाफ़ मुक़दमा ख़ुफ़िया निगरानी अभियान का ब्यौरा सार्वजनिक करने के आरोप में दर्ज कराया गया. एडवर्ड स्नोडेन एक ख़ुफ़िया विश्लेषक हैं और मई 2013 में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) द्वारा फ़ोन कॉल्स के रिकॉर्ड और इंटरनेट डेटा की निगरानी किए जाने का ख़ुलासा करने के बाद वह हॉन्गकॉन्ग चले गए थे.
विदित हो कि अमेरिका और इक्वाडोर के बीच प्रत्यर्पण संधी है. लेकिन यह राजनीतिक मामलों पर लागू नहीं होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation