बेवरली हिल्स कॉप और द नटी प्रोफेसर जैसी फिल्मों में अभिनय से मशहूर हुए अभिनेता एडी मर्फी को 84वें ऑस्कर समारोह की मेजबानी के लिए चयनित किया गया. 84वां ऑस्कर समारोह बेवरली हिल्स स्थित कोडैक थियेटर में 26 फरवरी 2012 को आयोजित होना है.
टेलीकास्ट निर्माताओं ब्रेट रैटनर व डॉन मिस्चर ने एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर यह घोषणा 7 सितंबर 2011 को की. ज्ञातव्य हो कि एडी मर्फी ने 15 साल की उम्र में एक हास्य अभिनेता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वर्ष 2006 में ड्रीमगर्ल्स में सहायक भूमिका के लिए उनका ऑस्कर में नामांकन हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation