अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय इकाई जनरल मोटर्स इंडिया ने 25 जुलाई 2011 को अपनी छोटी कार बीट का डीजल वर्जन (General Motors beat diesel) लॉन्च किया. बीट के डीजल वर्जन की शुरुआती कीमत ₹4.29 लाख रखी गई है.
जनरल मोटर्स इंडिया (General Motors India) ने डीजल बीट के तीन वर्जन लांच किए. इनकी कीमत ₹4.29 लाख से लेकर ₹5.45 लाख के बीच तय की गई. ज्ञातव्य हो कि भारतीय बाजार में बीट 1.2 सीसी पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसकी कीमत ₹3.55 लाख से लेकर ₹4.74 लाख के बीच है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation