अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 24 अगस्त 2015 को भारतीय मूल के विन्स छाबरिया सहित 11 न्यायाधीशों को कैलिफोर्निया की अदालत का पूर्णकालिक संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया. 46 वर्षीय विंस छबरिया को बे एरिया का भारतीय मूल का प्रथम अमेरिकी संघीय न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
इन सभी 11 जजों की नियुक्ति से पहले सीनेट में इस मामले में सुनवाई हुई. सीनेट की मंजूरी के बाद सभी जजों की नियुक्ति की पुष्टि हो गई. दक्षिणी जिले कैलिफोर्निया की अदालत में न्यायाधीशों के 14 पद रिक्त पड़े थे. इनमें से अब 11 पर न्यायाधीशों की नियुक्ति हो गई. उनके नामांकन की मार्च, 2014 में पुष्टि की गई. इससे पहले विन्स ने सैन फ्रांसिसिको में स्वास्थ्य सुरक्षा कानून, समलैंगिक जोड़ों के लिए बच्चा गोद लेने के अधिकार सहित कई केसों की पैरवी की.
ओबामा ने 46 वर्षीय छाबरिया को 25 जुलाई 2013 को कैलिफोर्निया की जिला अदालत में जिला न्यायाधीश के पद के लिए नामित किया था.
विन्स छाबरिया के बारे में
• विन्स छाबरिया का जन्म वर्ष 1969 में सैन फ्रांसिस्को में हुआ था.
• उन्होंने वर्ष 1998 में कैलिफोर्निया-बर्कले विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हासिल की थी.
• छाबड़िया ने अपने कानूनी करियर की शुरुआत 1998 में कैलिफोर्निया के जिला कोर्ट के न्यायाधीश चार्ल्स आर ब्रेयर के क्लर्क के रूप में की थी.
• वे वर्ष 2005 से 2013 तक सैन फ्रांसिस्को सिटी अटार्नी के कार्यालय में बतौर डिप्टी अटार्नी काम कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation