केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने 14 अप्रैल 2015 को ऑल इंडिया रेडियो की नई ब्रॉडकास्टिंग हाउस के परिसर में आयोजित समारोह में दिल्ली की विविध भारती सेवा के एफएम प्रसारण का उद्घाटन किया.
यह सेवा 100.1 मैगाहर्ट्ज फ्रीक्वैंसी पर उपलब्ध होगी. इससे यह अब दिल्ली और उसके आसपास मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा अरुण जेटली ने डीडी किसान चैनल को मई 2015 से शुरू किये जाने की भी घोषणा की.
विविध भारती
विविध भारती ऑल इंडिया रेडियो की एक सेवा है. यह सेवा एक दिन में लगभग 15-17 घंटे तक मनोरंजन कार्यक्रम प्रदान करती है. भारती रेडियो चैनल 2 अक्टूबर 1957 को शुरू किया गया था.
विविध भारती के पुराने लोकप्रिय कार्यक्रमों में संगीत सरिता, भूले बिसरे गीत, हवा महल, जैमाला, इनसे मिलिये, छाया गीत रहे हैं.
विविध भारती पर फिल्म संगीत, स्क्रिप्ट, लघु नाटक और आपसी संवाद कार्यक्रम पेश किए जाते हैं. इसके पास देश में फिल्मी और गैर फिल्मी गानों का सबसे बड़ा संग्रह है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation