वर्ष 1979 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी अरुण सिंह 1 मार्च 2015 को अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में नामित किए गए. नामांकन के समय अरुण सिंह फ्रांस में भारत के राजदूत थे.
केंद्र सरकार पहले ही अमेरिका को अगले राजदूत के रूप में अरुण सिंह को नामित करते हुए सूचनापत्र भेज चुकी है और इस पर ओबामा प्रशासन के प्रतिक्रिया का इंतजार है.
अरुण अमेरिकी राजदूत एस जयशंकर का स्थान लेंगे जिन्हें 28 जनवरी 2015 को विदेश सचिव बनाया गया. इससे पहले वे इजरायल में भी राजदूत रहे हैं. वे वाशिंगटन में करीब पांच वर्ष तक मिशन के उपप्रमुख भी रह चुके हैं. अरुण सिंह विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान प्रभाग के प्रभारी संयुक्त सचिव रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation