अर्जेंटीना के प्लेमेकर जुआन रोमन रिक्वेलमी ने फुटबॉल से संन्यास लिया

Jan 28, 2015, 14:06 IST

26 जनवरी 2015 को अर्जेंटीना के प्लेमेकर जुआन रोमन रिक्वेलमी ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया

26 जनवरी 2015 को अर्जेंटीना के प्लेमेकर जुआन रोमन रिक्वेलमी ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया. अर्जेंटीना के 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 2006 में जर्मनी में हुए विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था.
उन्होंने 1996 में कोलंबिया के खिलाफ हुए मैच में अर्जेंटीना के राष्ट्रीय टीम में खेलना शुरु किया. उन्होंने 51 बार अर्जेंटीना का प्रतिनिधित्व किया और 17 गोल किये. वे 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना के फुटबॉल टीम के कप्तान भी रहें.
18 वर्ष की उम्र में उन्होंने बोका जूनियर्स के साथ 1996 में अपने पेशेवर खेल की शुरुआत की और डियागो मैराडोना के बाद क्लब के सबसे महान खिलाड़ी बने. बाद में उन्होंने अन्य घरेलू क्लब अर्जेंटीनोज जूनियर्स के लिए भी खेला जहां से मैराडोना ने शुरुआत की थी.
वे स्पैनिश कल्बों विलारियल और बार्सिलोना के लिए भी खेले.
बतौर पेशेवर फुटबॉलर, उन्होंने तीन कोपा लिबर्टाडोर्स खिताब ( दक्षिण अमेरिका के चैंपियंस लीग के समान) और अर्जेंटीना के बोका जूनियर्स के लिए एक इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता.
अपने करिअर में उन्होंने चार अलग– अलग क्लबों और अर्जेंटीना के लिए करीब 600 मैच खेले तथा करीब 150 गोल किए.
वे चार बार साउथ अमेरिकन प्लेयर ऑफ द ईयर और अर्जेंटीना प्लेयर ऑफ द ईयर के तौर पर नामांकित किए गए.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News