अर्द्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त जवानों को पूर्व सैनिकों का दर्जा देने के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 नवंबर 2012 को स्वीकृति दे दी. इस आशय की जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दी. आंतरिक सुरक्षा में योगदान देने वाले अर्द्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त जवानों को अब पूर्व सैनिकों की भांति ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है.
इस निर्णय के तहत कैंटीन व अस्पताल की सुविधाएं भी प्राप्त होनी है, साथ ही पूर्व सैनिक का दर्जा मिलने से अर्द्धसैनिक बल के जवानों को निश्चित सरकारी कैंटीनों और अस्पतालों की सुविधाएं हासिल होंगी. इसके अलावा निजी क्षेत्री में नौकरी के लिए भी वे पूर्व सैनिक के रूप में आवेदन कर सकेंगे.
विदित हो कि अर्द्धसैनिक बल लंबे समय से पूर्व सैनिक का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. अर्द्धसैनिक बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, सीआइएसएफ और एनएसजी से सेवानिवृत्त जवानों की संख्या 4 लाख से ज्यादा है. केंद्र के इस निर्णय से 4 लाख से ज्यादा जवानों को लाभ होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation