सीरियाई कवि, निबंधकार और अनुवादक अली अहमद को कुमारन असन पुरस्कार 2015 के लिए चयनित किया गया.उन्हें काव्य जगत में एडोनिस नाम से भी जाना जाता है.एडोनिस का अर्थ ग्रीक पौराणिक कथाओं में सुंदर व्यक्ति होता है. अली अहमद का जन्म पश्चिमी सीरिया में 1930 में हुआ. धर्मनिरपेक्ष और राष्ट्रवाद समर्थक होने के कारण उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा. 1985 में वह पेरिस में बस गए.
उन्हें अरब जगत में महान कवि के रूप में जाना जाता है. एडोनिस ने अरब भाषा में बीस से अधिक संस्करणों को लिखा. जिनका आगे चल कर लगभग सभी भाषाओं में अनुवाद भी किया गया. अपने लेखन के कारण वह कई बार नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामांकित हुए. उनके कुछ मशहूर लेखों में ‘ओनली द सी कुड स्लीप’, ‘पेज्स ऑफ़ डे एंड नाईट’ शामिल हैं.
कुमारन असन पुरस्कार
यह पुरस्कार चेन्नई के 'कुमारन असन मेमोरियल एसोसिएशन' द्वारा स्थापित किया गया था. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है तथा इस पुरस्कार के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवियों को भारतीय पाठकों से अवगत कराया जाता है. इस पुरस्कार के रूप में तीन लाख रुपए का नकद पुरस्कार, एक स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation