अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 29 नवंबर 2015 को वेस्ट इंडीज के आफ स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्वतंत्र आकलन में सुनील नारायण के एक्शन को अवैध पाया.
वर्ष 2015 के नवम्बर माह में श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकल में तीसरे वनडे में नारायण के एक्शन की रिपोर्ट की गई थी इसके बाद 17 नवंबर को लोगबोरो यूनिवर्सिटी में आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में उनका परीक्षण हुआ था. इस परीक्षण में खुलासा हुआ है कि इस आफ स्पिनर की सभी गेंद के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री की स्वीकृत सीमा से अधिक मुड़ती हैं.
आईसीसी नियम के 6.1 अनुच्छेद के अनुसार नारायण के अंतरराष्ट्रीय निलंबन को सभी राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ उनके अधीन होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं में भी लागू करेंगे.
नारायण हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की सहमति से उसके अंतर्गत होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं में खेल सकते हैं.
खिलाड़ी अपने एक्शन में सुधार के बाद पुन: परीक्षण के लिए आवेदन कर सकता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation