असम पुलिस के पूर्व महानिदेशक शंकर बरुआ ने 17 सितंबर 2014 को आत्महत्या कर ली. उन्होंने गुवाहाटी में उजान बाजार स्थित अपने आवास पर .32 लाइसेंस रिवाल्वर से खुद को गाली मार ली.
उनकी आत्महत्या की खबर करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड मामले की जांच के दौरान सीबीआई द्वारा उनके निवास पर छापा मारे जाने के बाद सामने आई. सीबीआई ने 28 अगस्त 2014 को उनके घर पर छापा मारा था.
शंकर बरुआ 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और वह 31 जुलाई 2009 को असम के डीजीपी बने थे. उन्होंने जनवरी 2012 तक असम पुलिस के प्रमुख के रूप में राज्य की सेवा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation