पश्चिमी अफ़्रीकी देश बुर्किना फासो में 16 सितम्बर 2015 को सेना द्वारा तख्तापलट किया गया. सेना के सत्ता अपने हाथ में लेने के पश्चात् सरकार भंग कर दी गयी तथा टेलिविज़न प्रसारण द्वारा तख्ता पलट की पुष्टि की गयी.
प्रेसिडेंशियल गार्ड (आरएसपी) ने राष्ट्रपति माइकल काफांडो तथा प्रधानमंत्री इसाक ज़िदा को बंधक बना लिया. पूर्व जनरल गिल्बर्ट दिएंदेरे देश के नए नेता होंगे. वे पूर्व राष्ट्रपति ब्लैसे कॉम्पारे के सलाहकार थे जिन्होंने देश में हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण वर्ष 2014 में 27 वर्ष तक शासन में रहने के पश्चात् इस्तीफ़ा दे दिया था.
उस समय से देश में एक अंतरिम सरकार कार्यरत थी. सत्ता संभालने के पश्चात् सेना ने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर कहा कि अंतरिम सरकार देश में ‘आम सहमति पर लोकतंत्र की स्थापना’ करने में असफल रही.
सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल मामादाओ बाम्बा ने उस चुनाव संहिता की आलोचना की, जिसके तहत पूर्व राष्ट्रपति को 11 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में भाग लेने से रोका गया है. बाम्बा ने घोषणा की कि चुनाव लड़ने के लिए सभी स्वतंत्र होंगे तथा देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने राजधानी औगाडूगू में राष्ट्रपति के गार्ड द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को गिरफ्तार पर उन्हें तुरंत रिहा करने का आह्वान किया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation