दिल्ली के भारतीय जनसंचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication) और ऑस्ट्रेलिया के कवीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Queensland University of Technology) के मध्य मीडिया और संचार के क्षेत्र में शैक्षणिक कार्यक्रम और अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता किया गया.
भारतीय जनसंचार संस्थान के अध्यक्ष और सूचना तथा प्रसारण सचिव विमल जुल्का और कवीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति पीटर कोलड्रेक ने नई दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर 4 नवम्बर 2013 को किए.
समझौते से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस समझौते में भारतीय सेवा सूचना के वरिष्ठ और मध्यस्तर के अधिकारियों को क्वीन्सलैंड विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है.
• यह सहयोग समझौता हस्ताक्षर किए जाने की तारीख से पांच (5) वर्ष के लिए वैध होना है.
• इस समझौते के तहत दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे को जनसंचार के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाना है.
• इस अनुबंध के माध्यम से इंडियन इंफोर्मेशन सर्विस के जितने भी अधिकारी, कर्मचारीगण हैं उनको प्रशिक्षण के लिए क्वीन्सलैंड युनिवर्सिटी भेजा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation