अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी(आईएईए) ने 15 दिसम्बर 2015 को ईरान परमाणु कार्यक्रम पर की जा रही 12 वर्ष लम्बी जांच को समाप्त करने की घोषणा की.
एजेंसी को यह आशंका थी की ईरान परमाणु कार्यक्रम का प्रयोग रणनीतिक मामलों के लिए कर रहा है.
जाँच समाप्ति के सन्दर्भ में आईएईए के गवर्नर्स बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित किया. इसके साथ ही एजेंसी ने अधिकृत संस्थाओं को ईरान पर लचर निगरानी के निर्दश भी दिए हैं.
विदित हो इससे पूर्व वर्ष 2015 के जुलाई माह में ईरान और पी5+1 राष्ट्रों के मध्य एक समझौता हुआ था जिसके तहत इरान पर लगाए गए विभिन्न तरह के प्रतिबंधोन को समाप्त कर दिया गया था.
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी(आईएईए) के बारे में
• अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा अभिकरण एक स्वायत्त विश्व संस्था है, जिसका उद्देश्य विश्व में परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना है.
• यह परमाणु ऊर्जा के सैन्य उपयोग को किसी भी प्रकार रोकने में प्रयासरत रहती है.
• इस संस्था का गठन 2 9 जुलाई, 1 9 57 को हुआ था.
• इसका मुख्यालय वियना, आस्ट्रिया में है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation