विविध समूह आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को पश्चिम बंगाल में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की. आईटीसी ने उन तीन परियोजनाओं का अनावरण किया जिनमें यह निवेश किया जाना है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा जिले में पंचाला में एक एकीकृत उपभोक्ता सामान विनिर्माण इकाई की आधारशिला रखी. इसके अलावा कोलकाता के पास राजरहाट में एक आईटी पार्क की भी आधारशिला रखी.
ममता ने इसके अलावा हावड़ा में यूलुबेरिया में एक अन्य उपभोक्ता सामान विनिर्माण इकाई का भी उद्घाटन किया.
पहला संयंत्र जनवरी, 2017 में कार्य करना आरम्भ करेगा जबकि दूसरी इकाई इस वर्ष मई तक चालू हो जाएगी और आईटी पार्क वर्ष 2018 से चरणों में चालू होगा.
आईटीस के बारे में
• आईटीस की स्थापना इम्पीरियल टोबैको कम्पनी ऑफ़ इंडिया लिमटेड के नाम से वर्ष 1910 में की गई थी.
• वर्ष 1970 में इसका नाम बदल कर इंडियन टोबैको कम्पनी किया गया और तत्पश्चात इसका नाम वर्ष 1974 में आईटीसी रखा गया.
• आईटीस का मुख्यालय कोलकता, पश्चिम बंगाल में है.
• वर्तमान में यह कम्पनी होटल, पैकेजिंग, कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्य कर रही है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
<p><a href="http://shop.jagranjosh.com/current-affairs-january-2016-hindi-ebook.html" target="_blank"><img src="http://www.jagranjosh.com/imported/images/E/Current%20Affairs/Jan16_hindi468x60.jpg" alt="" /></a></p>
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation