भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रंजीत सिन्हा ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 25वें निदेशक का कार्यभार 3 दिसंबर 2012 को ग्रहण किया. वर्ष 1974 बिहार कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा ने 30 नवंबर 2012 को सेवानिवृत्त हुए अमर प्रताप सिंह का स्थान लिया.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने सीबीआई निदेशक पद हेतु रंजीत सिन्हा की नियुक्ति को 22 नवंबर 2012 को मंजूरी प्रदान की. इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से लेकर अगले दो वर्ष हेतु निर्धारित है.
सीबीआई का निदेशक नियुक्त होने से पूर्व रंजीत सिन्हा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक पद पर कार्यरत रहे. वह रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रमुख भी रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation