अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2015-2023 के मध्य अपनी सभी गतिविधियों के लिए वैश्विक प्रसारण समझौते के अधिकार स्टार इंडिया और स्टार मध्य पूर्व को दिए. यह जानकारी दी गई. यह क्रिकेट की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक प्रसारण भागीदारी है.
यह निर्णय आईसीसी व्यापार निगम (IBC) द्वारा आईसीसी के मुख्यालय दुबई में आयोजित एक बैठक के दौरान 10 अक्टूबर 2014 को लिए गए. आईसीसी व्यापार निगम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वाणिज्यिक शाखा है.
यह समझौता आठ वर्ष की अवधि के लिए किया गया है. इस अवधि के दौरान, दो आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (2019 और 2023), दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट (2017 और 2021) और दो आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 टूर्नामेंट (2016 और 2020) सहित 18 आईसीसी टूर्नामेंट, आयोजित किये जायेंगे. इस निर्णय के पश्चात मजबूत टेंडर, बोली और मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी, जो जुलाई 2014 में शुरू की गयी थी.
चयन की प्रक्रिया
आईसीसी अपनी ऑडियो-विजुअल अधिकार के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न प्रसारकों से 17 प्रतिस्पर्धी बोलियां प्राप्त की थी. वर्तमान समय में ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के पास ऑडियो-विजुअल अधिकार हैं और ये अनुबंध 2015 तक रहेगा.
स्टार इंडिया के बारे में
स्टार इंडिया भारत की सबसे बड़ी मीडिया और मनोरंजन की कंपनियों में से एक है. यह पूर्ण रूप से सेंचुरी फोक्स INC के स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. स्टार समूह दो दशकों में भारत का प्रसारण मीडिया को परिभाषित किया है और आज सात भाषाओं में चालीस से अधिक चैनलों पर प्रसारण करती है. इस प्रकार यह हर सप्ताह 650 से अधिक लाख दर्शकों और 100 अन्य देशों तक पहुँच रखती है.
स्टार मध्य पूर्व के बारे में
स्टार मध्य पूर्व 21वीं सेंचुरी फॉक्स इंक, की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जो में मध्य पूर्व में स्थित है. यह मध्य पूर्व और अफ्रीका में 13 उपग्रह केबल टेलीविजन चैनल वितरित करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation