आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक रामनिवास गोयल को सर्वसम्मति से दिल्ली का विधानसभाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. इनके निर्वाचन की घोषणा 23 फरवरी 2015 को की गई. इनके साथ ही आप की विधायक बंदना कुमारी को दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष (डिप्टी स्पीकर) चुना गया. यह दिल्ली की छठीं विधानसभा है.
67 वर्षीय रामनिवास गोयल उत्तरी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जहां उन्होंने बीजेपी के जितेंद्र सिंह शंटी को 11 हजार मतों के अंतर से पराजित किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष चुनी गई 39 वर्षीय बंदना कुमारी आप की महिला इकाई की अध्यक्ष हैं. वह शालीमार बाग से विधायक हैं जहां से वह वर्ष 2013 में भी विधायक निर्वाचित हुई थीं. इस बार बंदना कुमारी ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 10978 मतों से हराया.
सदन की कार्यवाही को चलाने एवं शपथ दिलाने के लिए चौ.फतेह सिंह को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया.
विदित हो कि दिल्ली विधानसभा आम चुनाव 2015 में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में 67 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं भाजपा केवल तीन सीटें ही जीत पाई. दिल्ली में लगातार 15 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation