आलोक अवस्थी के नेतृत्व में 46 सदस्यीय राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल एयर इंडिया के विमान से 28 मार्च 2011को टोक्यो पहुंचा. दल 10-12 दिनों के लिए टोक्यो के उत्तर में 365 किमी दूर स्थित रिफु-चो कसबे में तैनात किया जाना है. दल का कार्य राहत और पुनर्वास गतिविधियों में स्थानीय प्राधिकरण की मदद करना है. दल को होंशु द्वीप पर तोहोकू प्रांत के मियागी प्रीफ्रेक्चर स्पोर्टस काम्पलेक्स में ठहराने की योजना है.
यह दल विकिरण निगरानी, उसका पता लगाने और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित है तथा यह दल परमाणु, जीव वैज्ञानिक और रासायनिक सुविधा तथा आपातकालीन राशन और आवश्यक दवाओं से लैस है. यह दल अंतरराष्ट्रीय संचार संपर्क के लिए सैटेलाइट फोन और अन्य संचार उपकरण साथ लेकर जा रहा है ताकि तैनाती के दौरान परस्पर संपर्क में रहे.
विदित हो कि जापान सरकार ने भारत सरकार से राहत और पुनर्वास कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की तैनाती का आग्रह किया था. राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने जापान के विभिन्न भागों में भूकंप और सुनामी से तबाही के मद्देनज़र तलाश, बचाव और राहत कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल के दल को जापान भेजने के लिए तैयार रखा था
Comments
All Comments (0)
Join the conversation