आवास व शहरी विकास निगम (HUDCO: Housing and Urban Development Corporation Ltd, हुडको) ने अपनी सार्वजनिक जमा स्कीमों पर ब्याज दरों में वृद्धि की. हुडको ने बैंकों व अन्य वित्तीय संस्थाओं की जमा दरों के साथ तालमेल बैठाते हुए अपनी स्कीमों पर ब्याज दर 0.05 प्रतिशत से 0.30 प्रतिशत तक बढ़ा दी. नई दरें 15 जून से ही प्रभावी हो गई.
आवास व शहरी विकास निगम (HUDCO: Housing and Urban Development Corporation Ltd, हुडको) द्वारा अब एक से सात साल तक की अवधि वाली विभिन्न जमा योजनाओं पर नौ से 9.1 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत अधिक ब्याज देने का प्रस्ताव है. ज्ञातव्य हो कि हुडको की जमा योजनाओं में निवेश पर आयकर की धारा 80सी के तहत आयकर छूट का भी प्रावधान है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation