आस्कर विजेता स्वीडिश निर्देशक मलिक बेंजेलाउल (Malik Bendjelloul) का स्टाकहोम (स्वीडन) में 13 मई 2014 को निधन हो गया. वह 36 वर्ष के थे. मलिक बेंजेलाउल द्वारा निर्देशत फिल्म ‘सर्चिंग फॉर सुगर मैन’ (Searching for Sugar Man) को वर्ष 2013 में ‘सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र’ के लिए ऑस्कर और बाफ्टा पुरस्कार प्रदान किए गए.
फिल्म ‘सर्चिंग फॉर सुगर मैन’ में 1970 के दशक के अमेरिकी गायक सिक्तो रोड्रिगेज के जीवन और करियर का विस्तृत वर्णन किया गया है.
मलिक बेंजेलाउल से संबंधित मुख्य तथ्य
• मलिक बेंजेलाउल स्वीडन के फिल्म निर्देशक, अभिनेता और कथानक लेखक थे.
• वह मध्य और दक्षिणी स्वीडन में पले बढ़े. 1990 के दशक के दौरान मलिक बेंजेलाउल एक बच्चे के रूप में स्वीडिश टीवी श्रृंखला ‘इब्बा एंड डिडरिक’ (Ebba and Didrik) में अभिनय किया.
• मलिक बेंजेलाउल ने दक्षिणी स्वीडन में स्थित लिनिअस यूनिवर्सिटी ऑफ़ कालमार में पत्रकारिता और मीडिया उत्पादन का अध्ययन किया.
• उन्होंने स्वीडिश सार्वजनिक प्रसारक SVT के लिए एक पत्रकार के रूप में भी काम किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation