इंग्लैंड की कार निर्माता कंपनी बेंटली (Bentley) ने भारत में अपनी लक्जरी कार कॉनटीनेंटल जीटी (Bentley Continental GT) को लॉन्च किया. 7 अप्रैल 2011 को लॉन्च लक्जरी कार कॉनटीनेंटल जीटी की कीमत दिल्ली में 1.9 करोड़ रुपये रखी गई. कार निर्माता कंपनी बेंटली ने भारतीय बाजार में वर्ष 2011-12 के लिए 100 लक्जरी कारें बेचने का लक्ष्य रखा है.
बेंटली कॉनटीनेंटल जीटी (Bentley Continental GT) में चार दरवाजे की जगह सिर्फ दो दरवाजे हैं और चार लोगों के बैठने की जगह है. 6 लीटर क्षमता वाली W-12 इंजन से लैस यह लक्जरी कार शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार सिर्फ 4.8 सेकण्ड में पकड़ लेती है. जबकि इसकी अधिकतम रफ़्तार 318 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ज्ञातव्य हो कि बेंटली (Bentley) के लक्जरी कारों की बिक्री वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष घटती जा रही थी. बिक्री को बढ़ाने हेतु कंपनी ने भारत और चीन के बाजार को लक्ष्य कर अपनी विपणन नीति बनाई है. वर्ष 2007 में बेंटली द्वारा 10014 कारें बेचीं गई थी, जबकि वर्ष 2010 में कंपनी सिर्फ 5000 कारें बेची थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation