इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर टोनी ग्रेग का 29 दिसंबर 2012 को निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. वह अक्टूबर 2012 से फेफड़ों के कैंसर का उपचार करवा रहे थे.
टोनी ग्रेग के जीवन से जुड़े महत्त्वपूर्ण तथ्य:
• टोनी ग्रेग को वर्ष 1975 में बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया.
• टोनी ग्रेग ने 8 जून 1972 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच खेला.
• टोनी ग्रेग ने इंग्लैंड की ओर से 58 टेस्ट मैचों में 40.43 की औसत से 3599 रन बनाए. इसमें 8 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टोनी ग्रेग के नाम 16660 रन दर्ज हैं. उन्होंने 350 प्रथम श्रेणी मैचों में 26 शतक और 96 अर्ध शतक बनाए.
• टोनी ग्रेग ने टेस्ट में 32.20 की औसत से 141 विकेट लिए, जिसमें 6 बार उन्होंने पारी में 5 और 2 बार मैच में 10 से ज्यादा विकेट लिए. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में टोनी ग्रेम ने 856 विकेट लिए. टेस्ट में उनकी सबसे अच्छी पारी 86 रन देकर 8 विकेट लेना रही, जो कि उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 30 मार्च 1974 को हुए टेस्ट में दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation