इंग्लैंड ने भारत को पराजित कर 4 मैचों की श्रृंखला 2-1 से 17 दिसंबर 2012 को जीती. इंग्लैंड ने चौथा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट ड्रॉ कराते हुए भारत में 28 वर्ष बाद टेस्ट श्रंखला जीती. इससे पूर्व इंग्लैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम को भारत में वर्ष 1984-1985 में डेविड गॉवर की अगुआई में 2-1 से पराजित किया था.
नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड ने अंतिम दिन टी ब्रेक के बाद 4 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह उसे कुल 356 रनों की बढ़त हासिल हो गई और नतीजा निकलने की कोई संभावना नहीं होने की वजह से इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक और भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच ड्रॉ कराने पर सहमत हुए.
इंग्लैंड और भारत टेस्ट श्रृंखला के मुख्य बिंदु:
• पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में 15 नवंबर 2012 से 19 नवंबर 2012 तक खेला गया, भारत ने 9 विकेट से यह मैच जीता.
• दूसरा टेस्ट मैच मुंबई में 23 नवंबर 2012 से 26 नवंबर 2012 तक खेला गया, इंग्लैंड ने 10 विकेट से यह मैच जीता.
• तीसरा टेस्ट मैच कोलकाता में 5 दिसंबर 2012 से 9 दिसंबर 2012 तक खेला गया, इंग्लैंड ने 7 विकेट से यह मैच जीता.
• चौथा और अंतिम टेस्ट मैच नागपुर में 13 दिसंबर 2012 से 17 दिसंबर 2012 तक खेला गया, यह मैच ड्रा रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation